भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 और 2 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। वहीं पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 1 और 2 अगस्त को बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 2 अगस्त तक बारिश होगी पूर्वी उत्तरप्रदेश में 1 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। पश्चिम मध्य प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को और विदर्भ में 2 अगस्त को मध्यम वर्षा से भारी वर्षा की संभावना है। वहीं 1 अगस्त को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम वर्षा और 2 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। कर्नाटक और तेलंगाना में 1 और 2 अगस्त को बारिश की संभावना है।
बस्तर में मां-बेटे की नाले में डूबने से मौत :- बस्तर जिले के दरभा इलाके के कटेनार गांव के मूनगाबहार नाले में मां-बेटे की डूबने से मौत हो गई। एसडीओपी केशलूर एशवर्य चंद्राकर ने बताया कि शनिवार को फूलो मंडावी अपने बच्चे मनेष को लेकर नाला पार कर खेत जा रही थी। इसी दौरान तेज बहाव में उसका पांव फिसल गया। मां और बेटे दोनों तेज धार में बहते चले गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। उधर, गोदावरी के बैकवॉटर कम होने से बीजापुर जिले में तालपेरू और मलंगेर नाले का जलस्तर कम हो गया है। महाराष्ट्र और तेलंगाना का सड़क मार्ग पर रविवार को यातायात फिर से शुरू हो गया। आगे तारलागुड़ा में गोदावरी नदी का बैकवाटर भी 10 बजे के आसपास उतर गया जिससे वहां सड़क मार्ग पर फिर से यातायात बहाल हो गया है। बाढ़ के चलते यहां दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी। बस्तर में पिछले 3 दिनों हो रही अनवरत बारिश का सिलसिला रविवार को थम गया जिससे लोगों को काफ़ी राहत मिली। हालांकि बाढ़ की वजह से अब तक तीन लोगों की जानें गई है।
सुकमा एनएच 30 पर आवागमन ठप :- सुकमा जिले में तीसरे दिन भी बाढ़ के हालात बरकरार हैं। गोदावरी नदी का जलस्तर धीमी गति से कम हो रहा है। इधर कोन्टा के आगे 5 किलोमीटर दूर वीरापुरम के पास एनएच 30 पर जलभराव दूसरे दिन भी रहा। यहां पर करीब 5 फीट पानी है, जिसकी वजह से पिछले 48 घंटों से एनएच पूरी तरह से बंद है। यहां सोमवार दोपहर तक आवागमन फिर से बहाल होने की उम्मीद है।
About The Author






