रायपुर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। आम मतदाता चुनाव के प्रक्रियाओं से परिचित हों और उनको मतदान के तरीकों की जानकारी हो, इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 25 जुलाई मंगलवार को प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा से ईव्हीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वैन आम जनता को ईव्हीएम मशीनों के संचालन के प्रति जागरूक करेगी। मंगलवार को रवाना हुए वैन रायपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-47 धरसींवा, रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48, रायपुर नगर पश्चिम क्रमांक-49, रायपुर नगर उत्तर क्रमांक-50, रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51, आरंग क्रमांक-52 तथा अभनपुर क्रमांक-53 के मतदान मतदान केन्द्रों लोकेशन में जाएंगे और आम जनता को जागरूक करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उपस्थित होकर ईव्हीएम संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।
About The Author






