ने 11 दिसंबर को एसडीएम पाटन को सौप था इस संबंध में ज्ञापन

अम्लेश्वर। छत्तीसगढ़ शासन नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से प्रदेश के नगरी निकाय में पदस्थ 93 उप अभियंताओं का स्थानांतरण सूची 18 सितंबर को जारी किया गया है। जिसमें अम्लेश्वर पालिका के उप अभियंता अभी भी जमे हुए हैं, साथ में अशोक यदु साहायक राजस्व निरीक्षक, कंटू यादव चौकीदार के स्थांतरण आदेश जारी हुआ है जिसे सीएमओ ने रिलीव कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को स्थानांतरण आदेश नगरी प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है जिसमें नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के प्रवीण साहू का भी नाम शामिल है। नगरी प्रशासन के नियम अनुसार 15 दिवस के अंदर स्थानांतरित निकाय में पदस्थ होना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन नगर पालिका अमलेश्वर के उप अभियंता प्रवीण साहू नवीन पदस्थ स्थान नगर पंचायत पाटन में जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। वह नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में ही अंगद की तरह पैर जमा कर बैठे हुए हैं।जबकि उसके स्थान पर इंजीनियर ढालेंद्र ठाकुर का नव पदस्थ हो गए है।
उप अभियंता प्रवीण साहू का 100 दिन पूर्ण हो गया है। जिसके स्थानांतरण के संबंध में पक्ष और विपक्ष के नेता एसडीएम कार्यालय में 11 दिसंबर को प्रतिवेदन देकर रिलीव करने का निवेदन किया है। विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि सबके के लिए नियम है तो इसे नियम के विरुद्ध स्थांतरण होने के बाद भी क्यों बैठा कर रखा गया है। एसडीएम कार्यालय में 11 दिसंबर को नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,नेता प्रतिपक्ष दीपक घिडोड़े, पार्षद भेजलाल सोनकर, पार्षद हेमलाल साहू, पार्षद प्रतिनिधि गिरधर साहू आदि ने संबंध में प्रतिवेदन भी लगाया है। उक्त विषय में सत्ता और विपक्ष के पार्षदों में भी नाराजगी देखी गई है। कुछ दिन पहले नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर ने कहा था दो टूक इंजिनियर प्रवीन साहू तो जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। आखिर किसका संरक्षण है।
About The Author






