महात्मा गांधी विवि में खेल सम्मेलन का शुभारंभ, 02 जनवरी को समापान

अम्लेश्वर। सांकरा। दुर्ग जिला अंतर्गत महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं उनकी विश्वविद्यालय सांकरा पाटन में विश्व विश्वविद्यालय खेल सम्मेलन 2025/26 का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ किया है। प्रतियोगिता 02 जनवरी तक चलेगा।जिसका शुभारंभ आज 31 दिसंबर को दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।सर्व प्रथम सम्मानित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्वलित कर अंतर क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगित का शुभारंभ किया गया।
सासंद ने खेल सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं सब बच्चे खेल भावना से खेले। खेलो इंडिया माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है। अभी हाल में सासंद खेल महोत्सव का आयोजन गांव से लेकर विधान स्तर तक किया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रो. आर आर सक्सेना कुलपति महात्मा गांधी उद्यान की एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग ने किया। स्वागत सम्मान डॉक्टर सेवन दास खूंटे कीड़ा आधिकारी ,डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ नारायन साहू और डॉ सोनल तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। बच्चों के द्वारा सलामी दी गई।इस गौरवपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल सांसद दुर्ग। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप वासनिकर सेवानिवृत आईएएस आयुक्त विभागीय जांच छत्तीसगढ़ शासन, रवि सिंगौर सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर,नहर पालिका अध्यक्ष दयानन्द सोनकर,पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर रहे।
इस अवसर पर महामंत्री कैलास यादव, सरपंच मोहन लोधी, राजू सोनकर,तुला राम सिंगौर, छोटू राम यादव, प्रदीप लोधी, विकेक कौशिक, हितेश साहू,पुनीत पटेल, तिहारू बघेल कामता प्रसाद सिंगौर, मुकुंद विश्वकर्मा सहित विश्व विद्यालय के सामस्त स्टॉप मौजुद रहे।
About The Author






