रायपुर। सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन, छ.ग. संत संगठन के अंतर्गत अध्यात्म सम्मेलन श्री सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव 04 जनवरी 2026, समय 11 से 3 बजे तक रायपुर के ऑडिटोरियम हॉल मेकाहारा, में श्री सद्गुरु कबीर साहेब के भजनों की प्रस्तुतीकरण पद्मश्री भारती बंधु और भजन सम्राट डॉ. सुरेश ठाकुर के द्वारा किया जाएगा। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रहेंगे।
डॉ सुरेश ठाकुर जो सद्गुरु कबीर के भजनो के लिए एक जाना पहचाना नाम है और छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग कलाकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं कबीर के भजनों में उन्हें महारथ हासिल है अनेक स्थानों पर देश के अलावा विदेश में भी अपने भजनों का प्रस्तुतीकरण कर चुके हैं लगातार भजन और सूफी गायन में लगभग 8000 से अधिक कार्यक्रम दे चुके हैं।
सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन, छ.ग. संत संगठन के अंतर्गत रायपुर के मेकाहारा ऑटोडोरियम हाल में 4 जनवरी रविवार को 11:00 बजे से कबीर साहेब की शानदार भजनों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय मुख्य अतिथि होंगे साथ ही विजय शर्मा , उपमुख्यमंत्री, श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री के अलावा
आचार्य श्रीगुरुभूषण साहेब,श्री मंगल साहेब श्री रामसुंदर दास, रामबालक दास,रुपनारायण सिन्हा, अध्यक्ष- योग आयोग , लोकेश कांवड़िया अध्यक्ष- निःशक्तजन आयोग, अशोक बजाज, पूर्व अध्यक्ष, भंडार गृह निगम, श्रीमती मीनल चौबे, महापौर, रायपुर रहेंगे।
आमंत्रित महापुरुष में संत श्री गुरु भूषण साहेब , सूरत, गुजरात , आचार्य श्री मंगल साहेब जी, कबीरमट नादिया, महंत रामसुंदर दास जी, दुधाधारी मठ, रायपुर,
संत श्री रामबालक दास जी, पाटेश्वर धाम जामड़ीपाट साध्वी चन्द्रकला साहेब, सोनारदेवरी, साध्वी भुवनज्योति साहेब, डोंगरगांव साध्वी समष्टि साहेब, पोटियाडीह, साध्वी समता साहेब, नवागांव दामाखेड़ा परम्परा प्रतिनिधि, दयानाम साहेब परम्परा प्रतिनिधि संतजन जागु साहेब परम्परा प्रतिनिधि संतजन रहेंगे।
About The Author






