अम्लेश्वर।खुडमुड़ा। अम्लेश्वर नगरपालिका अंतर्गत आज खुडमुड़ा के रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 6 में पार्षद निधि मद से सीसी रोड और चबूतरा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, विशेष बात यह रही कि भूमिपूजन का कार्य वार्ड की कन्याओं के द्वारा किया गया और नई परंपरा की शुरुआत की गई। 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
पार्षद ललिता कुमारी साहू ने बताया कि खुडमुड़ा के रानी दुर्गावती वार्ड में सीसी रोड निर्माण और चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन करवाया गया है। पार्षद निधि के मद से विकास कार्य होगा, उन्होंने बताया कि पांच कन्याओं से भूमि पूजन करवाया और एक नई परंपरा की शुरुआत की।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती वार्ड की पार्षद श्रीमती ललिता कुमार साहू के अलावा फेरहा राम धीवर, शिवा साहू, प्रकाश कश्यप, धर्मेंद्र सोनकर, खुबीराज सोनकर पार्षद, ओमप्रकाश साहू, हरिराम साहू, नरसिंह यादव सहित वार्ड के अनेक लोग शामिल थे।
About The Author






