अम्लेश्वर। खुडमुड़ा के गुरु घासीदास वार्ड के पार्षद और अम्लेश्वर नगर पालिका प्रतिपक्ष के नेता दीपक घिघोड़े
ने संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती पर उनको नमन किया और कहा कि पूज्य गुड्डू घासीदास ने अपने समय के सामाजिक और राजनीतिक माहौल में व्याप्त कुशासन, लूट-खसोट और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने सत्य पर आधारित सतनाम पंथ की स्थापना की और समाज में समानता, एकता और मानवता का संदेश दिया। छाता पहाड़ के जंगलों में तपस्या की और ‘सतनाम’ का ज्ञान प्राप्त किया, जिसके बाद वे इसे लोगों तक पहुँचाने के लिए भ्रमण करने लगे।
“मनखे-मनखे एक समान”: उनका सबसे प्रमुख संदेश था कि सभी मनुष्य समान हैं और उनके विचारों ने दलितों और शोषित वर्गों को एक नई पहचान दी।
About The Author






