राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक ने अपनी मां की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि रहड़ गांव निवासी 21 वर्षीय रूस्तम ने गुरुवार को अपनी मां शहनाज बानो (40) की गला घोट कर हत्या कर दी. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि पिता 15-20 साल से कोई काम नहीं करता और वह घर पर ही रहता है और बीमार मां की दवाइयों पर ज्यादा खर्चा होता था और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने यह कदम उठाया है.
About The Author






