अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका : कुलपति प्रो. रवि आर. सक्सेना
अम्लेश्वर। दुर्ग। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग में विश्वविद्यालय के समस्त निदेशकगण एवं विभिन्न महाविद्यालयों के अधिकारियों के लिए “पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रबंधकीय कौशल” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिसंबर 2025 से 13 दिसंबर 2025 तक किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक्सटेंशन एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, आनंद (गुजरात) तथा महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रबंधकीय दक्षता, प्रभावी नेतृत्व, नीति निर्धारण, समय प्रबंधन, संप्रेषण कौशल तथा मानव संसाधन प्रबंधन को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत विषय विशेषज्ञों द्वारा संगठनात्मक उत्कृष्टता, टीम निर्माण, समस्या समाधान, निर्णय लेने की क्षमता एवं संस्थागत विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्याख्यान एवं संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक प्रबंधन तकनीकों, सकारात्मक कार्यसंस्कृति, नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक प्रशासन के महत्व से अवगत कराया गया। सत्रों में व्यावहारिक उदाहरणों एवं अनुभवों के माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार प्रभावी प्रबंधन से विश्वविद्यालयों की कार्यकुशलता बढ़ाई जा सकती है।
यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कुलपति प्रो. रवि आर. सक्सेना की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति महोदय ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के समग्र विकास, पारदर्शी प्रशासन तथा अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






