रायपुर ।राजधानी में स्थित वृन्दावन सेमिनार हॉल इस दिन एक ऐसे गौरवशाली और प्रेरणा दायक क्षण का साक्षी बना, जहां नारी शक्ति ,समाज सेवा,और समर्पण को नमन किया गया। उदय चेरिटेबल वेलफेयर फाउंडेशन स्थापना दिवस पर श्री उदय संस्मरण सम्मान समारोह एक ऐसा आयोजन बना। ,जिसमें महिलाओं के योगदान को मंच,मान, और सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब ,अति विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद उपासने,
कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज भैया अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के संस्थापक ,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष उड़ीसा से आए प्रवीण श्रीवास्तव,कार्यक्रम संरक्षक आदिवासी समाज के प्रणेता डॉ उदय भान सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता , संरक्षक कमल जैन, अध्यक्ष सुषमा पटनायक मंच पर उपस्थित थे।
फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा पटनायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा…..
करते हैं व्यापार तो हानियां बहुत हैं,
जीते हैं जिंदगी तो परेशानियां बहुत है।।
फिर भी न रुकेंगे ,ना झुकेंगे, बढ़ेंगे हमेशा आगे,
क्योंकि हम पर परमात्मा की मेहरबानियां बहुत हैं।

संस्था द्वारा विगत कई वर्षों।से घुमंतू मानसिक विक्षिप्त रोगी,असक्षम बुजुर्गों को।पुनर्वास, बेजुबानों पशुओं की सेवा,पर्यावरण संरक्षण नारी सशक्तिकरण युवाओं को रोजगार,अवेयरनेस प्रोग्राम, इस तरह कई कार्य किए जाते हैं, संस्था द्वारा एक बच्चे को गोद भी लिए जाने जैसे अनेक कार्यक्रम फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे है।।सभी सम्मानित अतिथियों में फाउंडेशन के कार्य की बहुत सराहना की, मुख्य अतिथि खुशवंत ने स्वयं और प्रशासन के।द्वारा जो।मदद होगी उन्होंने करने का आश्वासन।दिया है।
माननीय सच्चिदानंद ने फाउंडेशन।चलाना एक कठिन तपस्या बताया है, इनकी कार्य की लागतार उपलब्धि की सराहना की, अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी संस्था प्रमुख माननीय पंकज भैया ने कार्य पर हर्ष जताया। उदय भान सिंह चौहान आदिवासी समाज के प्रणेता, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता ने संस्था की लगातार सेवा नारी शक्ति द्वारा किए जाने पर हर्ष जताया। प्रवीण श्रीवास्तव राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम में अलग अलग विधाओं से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक कमल जैन, अध्यक्ष सुषमा पटनायक, धनलक्ष्मी दुबे, रेखा दुबे, आराधना खरे, अरूण लता ,सुमन, बी . के. श्रीवास्तव, जय करण श्रीवास्तब , भास्कर,परमेश्वर,सुगम अनंत दास,रश्मि जैन, संजीव यादव आदि उपस्थित थे।
About The Author






