सांकरा। अम्लेश्वर। श्री यदुवंशी परिवार ने अपने पूज्य स्वर्गीय बाबूजी बाबूलाल यादव की परंपरा का निर्वाह करते हुए श्री मद भागवत महापुराण का आयोजन किया। लगातार चल रहे इस कथा में भागवत सुनने के लिए सांकरा के अलावा आसपास के गांव से भी लोग आ रहे हैं पूज्य मॉ रमाप्रिया शर्मा जी बगमरा गुण्डदेही (पौहा) द्वारा सरल शब्दों में कथा का वाचन किया जा रहा है जिसे सुनकर भक्त भक्ति में लीन हो रहे है।
यदुवंशी परिवार ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन स्वः बाबूलाल यदु के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। परायण कर्ता पं. आकाश शर्मा जी (भगवताचार्य) बगमरा गुण्डदेही (पौहा) वाले है।
यदुवंशी परिवार ने आगे बताया कि कार्यक्रम 3-12-25 से 11-12-25 तक कथा समय दोपहर 1:00 से ही इच्छा तक है। कथा स्थल: श्रीसाधु श्याम कुटिर, सांकरा, अमलेश्वर जिला दुर्ग (छ.ग ) है।
कार्यक्रम अगहन शुक्ल त्रयोदशी / दिन बुधवार, कलश यात्रा, वेदी पुजन, गौकरण कथा और अगहन शुक्ल चतुर्दशी, पुर्णिमा / दिन गुरूवार, परिक्षित जन्म सुकदेव आगमन, पां. कृ. प्रतिपदा / दिन शुक्रवार, सतीकथा सृष्टिवर्णन, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, पां. कृ. द्वितीया / दिन शनिवार, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, पां. कृ. तृतीया / दिन रविवार, रामजन्म, कृष्णजन्म पां. कृ. चतुर्थी / दिन सोमवार, बाललीला, माखानचोरी, गोवर्धन पूजा, पां. कृ. पंचमी / दिन मंगलवार, महारास लीला, उद्धव प्रसंग, रूखामणी विवाह,पां. कृ. षष्ठी / दिन बुधवार, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, चढ़ोतरी, शोभायात्रा, पां. कृ. सप्तमी / दिन गुरुवार, गीता प्रवचन, तुलसीवर्षा, हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।
यदुवंशी परिवार भैयालाल शांति यदु,शकुनतला यदु, बालेन्द्र – किरण, विजेन्द्र – मनीषा, विरेन्द्र सुनीता, हिमांशी, लल्ला, राजा, ओजल,शिवा, प्रयाग, आशी ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की और उसे सफल बना रहे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






