पाटन। अम्लेश्वर। विकास खंड पाटन के ग्राम औंसर में स्वच्छता अभियान के अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के सेग्रिगेशन यार्ड, शौचालय, राजीव गांधी सेवा केन्द्र आदि का निरीक्षण किया गया।
स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत औंसर-डिघारी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद एवं सौरभ वाटर एड संस्था जिला समन्वयक एवं नरेश साहु संकुल प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन पाटन द्वारा स्वछता संबंधी निरीक्षण किया गया। अभिलाषा आनंद ने गांव की स्वच्छता की तारीफ की और कचरा कलेक्शन, सूखा कचरा गीला कचरा , वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता जागरुकता के बारे में स्वच्छता दीदियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरपंच प्रियालता महिपाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था।
इस अवसर पर सरपंच प्रियालता महिपाल, भूपेश निर्मलकर उप सरपंच, गजेन्द्र भारती पंच, रोशनी चतुर्वेदी, श्यामा भारती, त्रिवेणी भारती, अनीता ठाकुर पंच, शशि वर्मा सचिव, कुंती धनकर, शशि महिपाल, अनीता वर्मा, मंजू ठाकुर, कृष्णा बैरागी,मनीषा सहित सभी स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






