अम्लेश्वर। पाहंदा। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाहंदा (अ ) गुरमेल सिंह सैनी के फार्म हाउस पाहंदा के सामने छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार प्रदेश प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद किसान मोर्चा प्रदेश इकाई सदस्य चेतन देवांगन पाहंदा के संयुक्त नेतृत्व में एक दिवसी धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया गया।

प्रदर्शन कार्यों द्वारा इनकी मुख्य मांग गुरमेल सिंह सैनी अपने फार्म हाउस में ठेकेदार गंगाराम साहू से फार्म हाउस में बिल्डिंग निर्माण का कार्य कराया गया था जिसकी महेनताना की राशि 4,34,109 टोटल राशि है जिसमें से 2,50,000 दिया गया है एवं शेष बकाया राशि 1,84,109, बकाया है जिसके लिए सैनी जी को बार-बार बोलने पर मारपीट एवं जेल भेजवाने की धमकी दिया जाता है इसके संबंध में बकाया राशि दिलाई जाए की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग एवं एसडीम पाटन संबंधित थाना अमलेश्वर को दिनांक 01/12/2025 को बकाया राशि दिलाने आवेदन के रूप में दिया गया था एवं इस आवेदन में उल्लेख था कि यदि नहीं दिया गया तो फार्म हाउस के सामने दिनांक 04/12/2028 को धरना प्रदर्शन

नारेबाजी किया जावेगा भी अंकित की गई है जिसके तहत उक्त दिनांक को छत्तीसगढ़िया समाज पार्टी के पदाधिकारी चेतन देवांगन जागेश्वर प्रसाद शिवनारायण ताम्रकार आदि लोगो की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन किया गया है।
About The Author






