छत्तीसगढ़ राज्यबाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित वाणी वचन श्रवण बहू प्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र शिक्षा का मंदिर में आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं चित्रकला पेंटिंग ग्रुप डांस एकल डांस गीत कविता पोयम फैंसी ड्रेस ऐसे विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया आज के इस कार्यक्रम अतिथि advocate श्रीमती प्रीति शर्मा परिषद महासचिव चंद्रेश शाह जी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विभिन्न कार्यक्रमों के पश्चात महासचिव महोदय द्वारा एडवोकेट श्रीमती प्रीति शर्मा जी एवं सैयद सलमा मैनेजिंग डायरेक्टर वैदिक न्यूज़ को श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किया गया श्रीमती प्रीति शर्मा जी के उद्बोधन में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने पुत्र लय शर्मा जो कि बचपन में कमजोर रहा वेंटिलेटर पर उसके लंग्स की सर्जरी हुई थी उसके बाद वेंटिलेटर पर,10% जीवन के चांस पति के जाने के बाद समाज परिवार में किसी का साथ नहीं मिला ना मुझे बढ़ने के लिए ना बच्चे को बढ़ाने के लिए केवल ईश्वर भरोसे संघर्ष करती रही आज बालक ने ओपन स्कूल से दसवीं कक्षा पास कर लिया है बालक की विशेषताओं की बात करें तो वह गाड़ियों के नॉलेज ,गाड़ियों के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी रखता है साथ ही वह आगे चलकर गाड़ियों की फैक्ट्री बनाना चाहता है इसी तरीके से अन्य बच्चों की गुणवत्ता क्वालिटी की परख कर परिषद द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर मनोबल बढ़ाया आज के इस कार्यक्रम में परिषद के महासचिव चंद्रेश शाह कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन वाणी वाचन की अधीक्षक पूजा मिसालवर शिक्षा के मंदिर स्कूल की प्राचार्य विमल यादव प्रभारी श्रीमती हेमपुष्पा चंद्र संस्था बाल जीवन ज्योति एवं बालगिरी बालक के बालक कर्मचारी एवं अन्य सभी थेरेपी सेंटर स्कूल में परिषद के कर्मचारी सहयोगी टीम उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन का खर्च के रूप में श्रीमती एडवोकेट प्रीति शर्मा जी द्वारा 11000 रुपए दान स्वरूप दिया गया 🙏🙏🙏🙏परिषद परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है🙏🙏🙏
About The Author






