कोरिया। कोरिया-सूरजपुर सीमा एक बार फिर जंगली हाथियों के आतंक से दहल उठी है। मौसम की मार झेल रहे किसानों पर अब हाथियों का कहर दोहरी चोट बनकर टूट पड़ा है। 25 हाथियों का बड़ा दल बीते तीन दिनों से कछाड़ी-जोगिया-मझगवां (कोरिया) से लेकर किरवाही-घुइडी-छतरंग (सूरजपुर) तक गांव-दर-गांव घूमते हुए धान की फसल रौंधता जा रहा है। बता दे की छत्तीसगढ़ में मौसम की मार झेल रहे किसानों पर जंगली हाथियों के आतंक ने जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है, क्षेत्र में सक्रिय 25 हाथीयो के दल अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्र विचरण कर रहे हैं और खेतों में किसानों की खड़ी फसल को रौंध कर तबाह कर रहे हैं, मझगवां कछाड़ी जोगिया और सूरजपुर के छतरँग किरवाही में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का एक बड़ा दल राष्ट्रीय उद्यान से कोरिया मण्डल के तरफ आया और राष्ट्रीय उद्यान से लगे ग्राम मेण्ड्रा में किसानों की फसल को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुचाया की मेण्ड्रा से लगे खेतों के बड़े रकबे में लगी किसानों की धान की खड़ी फसल को रौंध कर चौपट कर दिया, ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के गांव में हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है जिसने यहां किसानों के रातों की नींद उड़ा दी है।
मेण्ड्रा-भुलावार-रजपुरी में भी भारी नुकसान
राष्ट्रीय उद्यान की ओर से आया हाथियों का झुंड सोनहत ब्लॉक के मेण्ड्रा,रजपुरी और भुलावार गांव तक पहुँच गया, यहाँ कई किसानों—सोमारसाय,सुखदेव, बिरझू, नंदलाल,जवाहिर,इंदरसाय—की धान की पूरी फसल बर्बाद हो गई, ग्रामीणों के मिसाई हेतु रखे हुए धान की बोरियों को भी हाथियों ने खा लिया,जिससे किसानों की सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल गई।
रातभर टॉर्च लेकर खेतों की रखवाली
हाथियों के लगातार मूवमेंट के कारण ग्रामीण रात भर टॉर्च, मुनिया, ढोल लेकर डटे रहे,वन विभाग द्वारा बार-बार दूरी बनाए रखने की अपील के बावजूद… ‘फसल बचाना मजबूरी है’—कहते हुए किसान खतरा उठाकर खेतों तक पहुँचे।
वन अमला मौके पर हाथियों को हटाया,रिपोर्ट तैयार
घटना की सूचना मिलने पर वन अमला प्रभावित गाँवों में पहुँचा,वनकर्मियों ने हाथियों को राष्ट्रीय उद्यान की ओर खदेड़ा,साथ ही क्षति का प्राथमिक आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है,अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों के नजदीक न जाएं—रात में खेतों की ओर अकेले बिल्कुल न जाएं।
सलबा पंचायत—घर तोड़ा, 5 क्विंटल धान बर्बाद…
बैकुण्ठपुर के सलबा पंचायत में हाथियों ने जमडीपारा के मंगल बाबा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया,घर में रखे 5 क्विंटल धान और आलू की फसल बर्बाद हुई, झोपड़ी टूटने के दौरान घर में सो रहा एक बच्चा घायल भी हुआ,हालांकि अब वह सुरक्षित बताया जा रहा है, वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर नरेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच कर ली है और मुआवजा जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है।
बिशुनपुरः हाथियों ने दौड़ाकर बुजुर्ग को मार डाला…
गुरुवार देर रात बिशुनपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई,हाथियों के दल ने बांधपारा निवासी वर्षीय फुलसाय पंडो को दौड़ाकर जान ले ली, तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरने से हाथियों का झुंड डरकर बिखर गया था, उसी दौरान आक्रोशित हाथियाँ फुलसाय की झोपड़ी तक पहुँच गए, उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया और पैरों तले कुचल दिया,घटना के बाद पूरा क्षेत्र दहशत में है।
कोरिया-सूरजपुर सीमा निगरानी में भी वन विभाग परेशान
कई दिशाओं में फैले झुंड के कारण वन विभाग को ट्रैकिंग और कंट्रोल में भारी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है,रात के अंधेरे और कड़ाके की ठंड में किसान-ग्रामीण लगातार रतजगा कर रहे हैं और फसल का नुकसान बढ़ता जा रहा है।
तत्काल क्षतिपूर्ति दें : जयचन्द सोनपाकर
कोरिया जन सहयोग समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता जयचन्द सोनपाकर ने वन विभाग से तत्काल मृतक के परिवार, मकान क्षति और फसल नुकसान का मुआवजा जारी करने की मांग की, उन्होंने कहा-किसानों की साल भर की मेहनत हाथियों ने मिटा दी भरपाई जल्द हो, वरना स्थिति और खराब होगी।
वन विभाग सतर्कता बढ़ाए : प्रकाश साहू
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र साहू ने कहा कि वन विभाग को विशेष सतर्कता अभियान चलाकर प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता व मुआवजा देना चाहिए।
About The Author






