सांकरा। अम्लेश्वर। ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने आज मितानिन सम्मान दिवस के अवसर पर मितानिन बहनों का सम्मान किया। युवा सरपंच जो समय-समय पर इनका मनोबल बढ़ाते हैं, कार्यक्रम में सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा वंदना करने के पश्चात मितानिन बहनों का फूल माला और गुलाल से सम्मान करने के बाद उन्हें उपहार प्रदान किया।
सरपंच सांकरा रवि सिंगौर ने कहा कि मितानिन के मुख्य कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य से संबंधित हैं। इनमें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना, योजनाओं का लाभ पहुंचाना, टीकाकरण करवाना, और महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना शामिल है। मितानिनें बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाती हैं, जैसे मलेरिया, निमोनिया और टीबी। वे गर्भवती महिलाओं की देखभाल करती हैं और प्रसव के बाद माँ और शिशु के स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं।
युवा सरपंच रवि सिंगौर ने आगे कहा कि समय जो भी हो बरसता पानी, कड़ी धूप, कच्चे, पथरीले रास्ते मितानिन बहने अपने कर्तव्य पथ पर लगातार आगे बढ़ते हुए कई मानव जीवन बचाव कर रहीं है। आगे कहा कि इस अवसर पर छोटा सा सम्मान कार्यक्रम है और मातृ शक्ति को मेरा प्रणाम है।
कार्यक्रम में मितानिनों ने कहा कि रवि भैय्या हमेशा से ही हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है और समय समय पर हमारी हर जरूरतें पूरी करते है। कार्यक्रम में मितानिनों ने अपने अपने विचार रखे। इस खुशी के अवसर पर दुलेश्वरी सिंगौर, गंगा सिंगौर, परमेश्वरी, पूजा, पार्वती यादव, विक्टोरिया निर्मलकर, सुशीला, दूरपति सिंगौर, भूतपूर्व सरपंच श्रीमती कुसुम सिंगौर, पंच महेंद्र पारधी,पंच तुला सिंगौर ,पंच दिपक सिंगौर,पंच पति कांता सिंगौर,पंच पति नरेन्द्र गायकवाड़ ,कामता सिंगौर एवं गांव के सदस्य गणेश राम सिंगौर, भैरव देवांगन,चिंता राम सिंगौर एवं कांतु बाई सिंगौर के अलावा सांकरा के ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






