भोपाल इंडिया ओपन राइफल प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गईं जिसे नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा आयोजित किया गया प्रतियोगिता मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी, भोपाल मे सम्पन्न हुई जिसमे .छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अयान ख्वाजा ने एक सिल्वर व बरोन्ज मैडल जीत सम्पूर्ण भारत मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

अयान ने इससे पहले देहरादून मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया था प्रतियोगिता का आयोजन नवंबर 2025 मे भोपाल मे किया गया.

About The Author






