भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है। खरगोन में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महेश्वर से कांग्रेस विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। प्रमिला के साथ कांग्रेस के आधा दर्जन नेता भी बीजेपी में आए हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नेताओं को पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई। बता दें कि प्रमिला साधौ खरगोन कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। चुनाव से पहले प्रमिला के पार्टी छोड़ने पर जाहिर है कि कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा।
About The Author






