सांकरा। युवा सरपंच रवि सिंगौर के नेतृत्व में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन आज सांकरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में उत्साह के बीच संपन्न हुआ, यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।
युवा सरपंच रवि सिंगौर ने कहा सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रकार का खेल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए पढ़ाई और रोज़मर्रा के जीवन के अन्य कामों की तरह ही आउटडोर गेम्स में भाग लेना भी ज़रूरी है। शारीरिक गतिविधियों से बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है। इससे मस्तिष्क में रक्त प्रवाह में सुधार, संवेदी विकास, मांसपेशियों का विकास और वज़न प्रबंधन जैसे कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलम राजेश चंद्राकर जिला पंचायत सभापति दुर्ग एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकार , भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर अमलेश्वर , सरपंच रवि सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, उपसरपंच रामशरण बंधे,तुलाराम सिंगौर पंच,महेन्द्र पारधी पंच, तिहारु बघेल,कामता सिंगौर, नागेश सिंगौर, सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






