अम्लेश्वर। भोथली में नवरात्रि के पश्चात आज नवमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया। नवरात्रि महापर्व के समापन के बाद भोथली में विराजित मां दुर्गा की विभिन्न प्रतिमाओं का विसर्जन जोत, जवारा, पटाखे, ढोल मंजीरे , नगाड़े के साथ मां दुर्गा को धूमधाम से विदाई दी गई। मां दुर्गा की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने नाचते-गाते हुए मां दुर्गा की आरती उतारकर विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान पूरा भोथली गांव एक साथ नजर आया महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी एक साथ नजर आए।
About The Author






