15 वर्षों से लगातार हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं रवि सिंगौर
सांकरा । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांकरा का दशहरा कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा का ऐतिहासिक पर्व जिसमें हनुमान जी के किरदार में सरपंच रवि सिंगौर नजर आएंगे।
लगातार 15 वर्षों से हनुमान जी का किरदार निभाते आ रहे हैं ग्राम सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर, इस दौरान रामलीला में वह लगातार हनुमान जी का पाठ करते हैं तथा
दशहरा के दिन स्वयं हनुमान जी के किरदार में नजर आते हैं। सांकरा का दशहरा कार्यक्रम काफी प्रसिद्ध है और आतिशबाजी को देखने दूर-दूर गांव से लोग यहां देखने आते हैं।
About The Author






