अमलेश्वर। झीट । भारतीय जनता पार्टी अमलेश्वर मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत झीट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर अमलेश्वर नगर पालिका के पी.आई.सी. सभापति एवं पार्षद डॉ. आलोक पाल ने रक्तदान कर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। उनके प्रेरणा से विकास सोनी, देव पाटकर, मोहन साहू सहित 20 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। साथ ही जिला पंचायत सभापति नीलम चंद्राकर के सुपुत्र ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर एवं झीट के सरपंच राजू साहू द्वारा मरीजों को फल वितरण भी किया गया।
शिविर में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति नीलम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, नगर पालिका अध्यक्ष अमलेश्वर दयानंद सोनकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, महामंत्री कैलाश यादव, सरपंच राजू साहू, सरपंच गायत्री साहू, लक्ष्मी देवांगन, मधुकांत साहू, वर्षा कश्यप, फेरहा राम धीवर, शिव कुमार साहू, धर्मेंद्र सोनकर, मोहनलाल सर्वे, पन्ना बंजारे, प्रकाश चंद्राकर, संदीप चंद्राकर, टीकाराम साहू, मनीष कोसले, कार्तिक निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा पखवाड़ा के इस अवसर पर रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
About The Author






