सांकरा।ग्राम सांकरा युवा सरपंच रवि सिंगौर और पंचगणो ने मितानिन समूह को मितानिन समग्र वितरण किया सरपंच रवि सिंगौर ने बताया कि मितानिन समूह के द्वारा लगातार गांव बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने पर ग्राम पंचायत के द्वारा मितानीन समग्र प्रदान किया जिसमे इंडक्शन,10 कुर्सी, कारपेट, पानी जार जिसे दैनिक मूलभूत चीजे शामिल। इस अवसर पर उपसरपंच रामशरण बंधे, पंचगण तुलाराम सिंगौर, दिलेश्वरी तुरकाने, महेन्द्र पारधी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे
About The Author






