रायपुर। स्पर्श – एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट रायपुर के द्वारा खुदादाद डूंगाजी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के सहयोग से विगत दिनो चौबे कॉलोनी, रामकुंड, ठाकरे चौक के पास रायपुर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह – आयुर्वेद दिवस 2025 एवं पोषण माह के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था – “Ayurveda for People & Planet” की भावना को आमजन तक पहुँचाना।
शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 110 से अधिक रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया। जाँचों में रक्तचाप, नाड़ी परीक्षण सहित विभिन्न आयुर्वेदिक जाँच सम्मिलित थीं। रोगियों को निःशुल्क औषधि भी वितरित की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य व्याख्यान। महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, परिवार सशक्तिकरण एवं योग विषय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मार्गदर्शन दिया।
उपस्थित चिकित्सकगण में डॉ. संगीता यदु, डॉ. योगेश पाण्डेय, डॉ. सरोज आहूजा, डॉ. गीतेश पटेल, डॉ. चम्पा साहू, डॉ. आनंदिता पाण्डेय, डॉ. मोहिन्द्र सिंह ठाकुर,
डॉ. काजल मरकाम, डॉ. नीलिमा जांगड़े, ने अपनी सेवाएँ दीं। इसके अतिरिक्त फार्मासिस्ट किशोर कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत ध्रुव एवं नन्द सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचालन व संदेश कार्यक्रम का सफल संचालन अनीता लूनिया एवं सोनाली लूनिया द्वारा किया गया। अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयुष विभाग की ओर से यह संदेश दिया गया कि – “आयुर्वेद न केवल रोगों के उपचार का माध्यम है, बल्कि यह जीवनशैली में संतुलन, स्वस्थ आहार और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने का मार्ग भी है।”
About The Author






