रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और नशा मुक्त भारत का संदेश देने के लिए 21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में नमो युवा रन का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ में यह दौड़ रायपुर और बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें एनएसएस, एनसीसी, विद्यालयों, महाविद्यालयों, नगर सेना और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे। पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेताओं को कुल 1.40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। जिसमें प्रथम 25 हजार रुपये, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ व पंचम 5 हजार रुपये, छठवें से 10वें स्थान तक प्रत्येक को 2 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
About The Author






