रायपुर। टैगोर नगर स्थित तिरूपति अपार्टमेंट निवासी पुष्पा अग्रवाल (72 वर्षीय) को अज्ञात ठग ने दिल्ली पुलिस का अफसर बता कर सीबीआई का अरेस्ट वारंट जारी होने का भय दिखाकर 42 लाख रूपए वसूल लिए। इस ठगी की पुष्पा ने शुक्रवार रात कोतवाली में धारा 318-4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा अग्रवाल के साथ 18 सितंबर की शाम 7 बजे 9277852259 नंबर से अज्ञात कालर और दो अन्य साथियों ने पुष्पा को काल किया। उसने स्वयं को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और आपके नाम से सीबीआई का अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। इसमें आपकी चल – अचल संपत्ति, बैंक एकाउंट जब्त करने का उल्लेख है। इस पर पुष्पा अग्रवाल के साथ चर्चा कर अज्ञात ठागों ने मामले को रफा दफा करने बार्गेनिंग शुरू की। इस दौरान उसने अपने बताए खाते में कुल 42 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुष्पा अग्रवाल ने यह रकम सिविल लाईन स्थित एसबीआई पीबीबी ब्रांच के खाते से दिए थे। जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो उसने शुक्रवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया।
About The Author






