बलौदाबाजार :- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। ओडान सेमरिया गांव के पास पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते उसमें विस्फोट के साथ आग लग गई। इस घटना में टैंकर चालक और बाइक सवार युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
हादसे का सिलसिला बाइक को बचाने से शुरू :-

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर एक बाइक सवार युवक ओडान सेमरिया मार्ग से गुजर रहा था। उसी समय सामने से आ रहा पेट्रोल टैंकर तेज गति में था। ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर से जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर पलटते ही आग इतनी तेजी से भड़की कि मीलों दूर से काला धुआं उठता दिखाई दे रहा था। आग की लपटें ऊंचाई तक उठने से आसपास का पूरा इलाका दहशत में आ गया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।
समय रहते कूदकर बचाई जान :-
हादसे के दौरान टैंकर चालक ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह घायल हो गया। वहीं बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाने की पुलिस टीम और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की।
अधिकारियों ने लिया जायजा :-
पलारी एसडीएम दीपक निकुंज ने बताया कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, तुरंत पुलिस और दमकल को रवाना किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत कर आग को फैलने से रोका। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और सटीक कारण का पता लगाया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल टैंकर और बड़े वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार हादसों की वजह बन रही है। इससे पहले भी बलौदाबाजार जिले के कोदवा के पास टैंकर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण रखा जाए और हाइवे पर नियमित जांच हो। दुर्घटनाओं के लगातार होने से लोगों में भय का माहौल है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author








