पाटन। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटन तहसील द्वारा ए के गोयल स्कूल में हेलमेट वितरण और कैरियर गाइडलाइंस का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आईपीएस शामिल हुए। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद जनप्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में करियर गाइडलाइंस और सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमें पूरे नियमों का पालन करना चाहिए और हेलमेट का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हैं, जबकि इस संबंध में आंकड़ों की बात करें तो ज्यादातर जान गवाने वाले बिना हेलमेट के ही होते हैं , उन्होंने लोगों से अपील भी की वह सड़क पर चलते समय सड़क नियमों का पालन करते हुए हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहने।
ऋचा मिश्रा ने यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सम्मान पश्चात मुख्य अतिथि के हाथों छात्रों,युवाओं, आम नागरिकों को हेलमेट वितरित किया और विशेषज्ञों ने कैरियर गाइडेंस संबंधित मार्गदर्शन दिया कि सुरक्षा और भविष्य दोनों सामान रूप से अतिमहत्वपूर्ण है इसलिए सड़क सुरक्षा और कैरियर निर्माण के प्रति जागरूकता अनिवार्य है।
कार्यक्रम मे दुर्ग जिलाध्यक्ष ललित साहू सहित जिले के सभी ब्लाक इकाई अध्यक्ष, पदाधिकारियों सहित भिलाई, कुम्हारी, दुर्ग ग्रामीण के पत्रकार शामिल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पाटन तहसील के सभी पत्रकारों ने सड़क सुरक्षा अभियान – हेलमेट वितरण तथा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के आयोजन मे अपनी अहम भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋचा मिश्रा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग), विशिष्ट अतिथि अनुप कुमार लकड़ा (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन), अशोक कुमार अग्रवाल (संस्थापक/अध्यक्ष- ए.के.गोयल पब्लिक स्कूल पाटन) रहे ।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




