भिलाई :- नेवई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमानत में खयानत कर साढ़े 25 लाख रुपए का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश शर्मा निवासी जवाहर नगर, दुर्ग के रूप में हुई है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी दी कि प्रार्थी अनिरुद्ध ताम्रकार निवासी जवाहर नगर, दुर्ग ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी आकाश शर्मा ने अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर विभिन्न अवसरों पर उसके द्वारा दी गई राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराया। यह रकम 28 दिसंबर 2021 से 5 नवंबर 2022 के बीच दी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रार्थी द्वारा दी गई लगभग 25,52,886 रुपये की राशि को आरोपी ने न्यूट्रिशियन कंपनियों को भुगतान करने के नाम पर गबन कर लिया। रकम अपने खाते में डालने के बाद आरोपी ने इसे कंपनियों तक नहीं पहुंचाया और छलपूर्वक गबन कर लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और 28 अगस्त 2025 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात कबूल की। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर, प्र0आर0 हेमंत चंदेल और आर0 चंदन भास्कर की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में आमजन को सतर्क रहने की आवश्यकता है और किसी भी तरह के निवेश से पहले उसकी पूरी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






