बीते कुछ समय से कार्डियक अरेस्ट के केसज में इजाफा हो रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक की वजह से जान गंवा दी है. इस कारण मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आमतौर पर बढ़ती उम्र में ये दिल की बीमारी लोगों को अपना शिकार बनाती है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि खानपान की गलत आदतें ( जंक फूड का सेवन), मेंटल स्ट्रेस और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र में भी आपको कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
अगर आप 20 से 30 साल की उम्र में इन खराब आदतों को अपना रहे हैं तो कार्डियक अरेस्ट समेत दिल की इन बीमारियों का रिस्क काफी बढ़ जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि धूम्रपान, शराब का सेवन, जंक फूड खाने के कारण युवा भी हार्ट डिजीज का शिकार बन रहे हैं। युवाओं में हार्ट डिजीज के मामले 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं। दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अजित जैन ने बताया कि बीते तीन सालों में कार्डियक अरेस्ट की बीमारी पांव पसार रही है। कई ऐसे केस सामने आते हैं, जिसमें 20 से 30 उम्र वाले लोगों को भी हार्ट की बीमारियों हो रही हैं। खासतौर पर कोविड के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ी है।
डॉ जैन के मुताबिक, दिल की बीमारियों से बचने के लिए अपनी डाइट को ठीक रखना बहुत जरूरी है। आपको स्ट्रीट फूड और जंक फूड से परहेज करना होगा। डाइट में फाइबर और प्रोटीन, विटामिन को शामिल करें। अपनी लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज को शामिल करें, लेकिन हैवी वर्कआउट से बचें।
About The Author






