अम्लेश्वत। उमेश साहू नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आए दिन अम्लेश्वर के कई इलाकों में बिजली बंद हो रहीं है। जिससे अम्लेश्वर के नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना सूचना के विद्युत लाइन घंटो बंद रखा जा रहा है। जिसके कारण आमजन जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियों को बताते हुए कई बार अमलेश्वर विद्युत विभाग को आवेदन दिया जा चुका है। अगर स्थिति जल्दी नहीं सुधरी तो अम्लेश्वर विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि अमलेश्वर के कई स्थानों पर आए दिन विद्युत विभाग बिना सूचना के कई कई घंटो तक बिजली बंद रख रही है। अम्लेश्वर के किसी भी वार्ड में या आसपास के गांवो में लाइट गुल की शिकायत लगातार मिल रही है। बिजली की आंख मिचौली से जहां आप नागरिक परेशान है वहीं घर के बुजुर्गों और बच्चों को भीषण उमस में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा व्यापारी वर्ग भी कह रहा है कि बिजली की आंख मिचौली से व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा है आए दिन किसी भी समय अमलेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद कर दी जाती है।
आलम यहां है कि अम्लेश्वर के आसपास के गांव में स्ट्रीट लाइट भी कहीं जल रही है तो कहीं बंद है, या सिलसिला कई दिनों से जारी है,अमलेश्वर के ही कई इलाकों में अंधेरा छाया हुआ रहता है। मेंटनेंस के नाम पर थोड़ी से हवा तूफान में बिजली कटौती कई घंटे बंद रहती है। थोड़ी सी हवा क्या चली घंटों बिजली गुल। सांकरा, अमलेश्वरडीह , कोपेडीही, भोथली, मगरघटा, खुडमुड़ा आदि स्थानों में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे स्थानीय किसानों ने भी नाराजगी जताई है। ग्रामीण इलाकों में खेती किसानी के दिन में अचानक लाइट बंद हो जाने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बिजली बंद होने के बाद फोन उठाना भी बंद कर देते हैं। समस्या जैसी तस बनी हुई है यह राजनीतिक दल से प्रेरित आंदोलन नहीं है. यह आम जनता की समस्या है।फोन नहीं उठाते यह सबसे बड़ी समस्या है। आखिर जनता जाए तो जाए कहां।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






