पाटन। सांकरा। अम्लेश्वर के सांकरा में विगत दिनो शिविर लगाकर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वेंडर – अवि आशु इंटरप्रईजेस रायपुर के द्वारा धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग , बेमेतरा, बिलासपुर व अन्य जिलों मे योजना की जानकारी प्रदान कर सौर ऊर्जा पेनल लगाकर लोगोँ को योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा मे शिविर लगाकर चंद्रशेखर सोनकर व उनके सहयोगी के द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी सरल शब्दों में दी गई। विस्तार से इस सम्बन्ध इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया. सोनकर ने आगे बताया कि गाँव के लोगो को इस योजना की जानकारी देने के बाद से कई लोगो ने योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन के लिए आवेदन दिए है।
इस योजना में घर का बिजली बिल मुफ्त हो जाता है व अतिरिक्त उत्पादन हुए बिजली को सरकार द्वारा खरीदकर उसका लाभ सीधे हितग्राही के अकाउंट मे दिया जाएगा।
3 किलोवाट के सौर पेनल लगाने मे 12*15 का स्थान की आवश्यकता होती है जिसमें की प्रतिमाह 450 यूनिट तक बिजली का उत्पादन होता है एवं इसका रखरखाव भी बहुत आसान है महीने में एक दो बार पानी से साफ करना मात्र होता है । इसमे कुल 2 लाख तक की लागत राशि लगता है जिसमें की 190000/- तक बैंक द्वारा फाइनेंस सुविधा हो जाता है जिसमें केन्द्र सरकार से एक माह के अंदर ही 78000/- की सब्सिडी और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की ओर से 30000/- की सब्सिडी मिलती है, बाकी बचा हुआ रकम बैंक में किश्त के रूप में जमा करना होता है जिसके लिए दस वर्ष तक का समय मिलता है । जिसे हितग्राही अपनी सुविधानुसार चुका सकता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






