पाटन। कोपेडीह। आज भी अमलेश्वर सहित आसपास के कई गांव में पेयजल पानी की दिक्कत है लेकिन पाटन ब्लॉक के कोपेडीह ग्राम पंचायत में सोलर सिस्टम के माध्यम से लगे हुए पानी टंकी से रोज हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।
कोपेडीह ग्राम पंचायत के स्थानीय नागरिकों ने बताया सोलर सिस्टम के माध्यम से सरकार ने पेयजल के लिए जो टंकी लगाई है उसका स्विच खराब हो चुका है और लगातार हजारों लीटर पानी सिंटेक्स से ओवरफ्लो होने के बाद बाहर रोड रास्ते और खेतों में जा रहे हैं। वहा से आने जाने वाले नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने बताया लगभग 1 महीने होने को आया है और इसकी शिकायत वह पंचायत में कई बार कर चुके हैं.
गर्मी के दिनों में पानी की काफी दिक्कत होती है लेकिन अब आलम यह है सरकारी सिंटेक्स जो सोलर के माध्यम से संचालित है और जिसका ठीक से रख रखाव नहीं है इसके चलते उसका स्विच बटन खराब हो चुका है जिसकी सूचना ग्राम पंचायत में कई बार दी गई लेकिन आज एक महीने से भी लगभग ऊपर हो चुके हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई और निरंतर पानी बह रहा है बहता हुआ पानी रोड पर आ रहा है और खेतों में जा रहा है। जहां पानी संचय का काम करना चाहिए वहां पानी की बर्बादी खुलेआम देखे जा सकती है।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




