पाटन। महुदा। ग्राम पंचायत महुदा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 23 अगस्त को भव्य पोला उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है । जिसमें अनेक प्रकार के सांस्कृतिक और छत्तीसगढ़ी खेल का आयोजन होगा।
आयोजक दामिनी राकेश साहू जनपद सदस्य पाटन ने बताया कि महुदा में बैल दौड़ बहुत ही फेमस है और इस वर्ष बैल दौड़ में पूरा पाटन विधानसभा से कही के भी प्रतिभागी भाग ले सकते है जिसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
इसके अलावा बैल सजावट में भी एक निश्चित इनाम रखा गया है जबकि बैल दौड़ में 3 इनाम रखा गया है 1st 2nd और 3rd का जिसमें इनाम गोपनीय रखा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पोला पर्व विशेष रूप से किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए समर्पित है, जिसमें उनके सबसे महत्वपूर्ण साथी, बैलों की पूजा की जाती है। उन्हें सजाया जाता है उनके सम्मान में एक से अधिक प्रकार के व्यंजनऔर पकवान बनाए जाते हैं। जनपद सदस्य पाटन राकेश दामिनी साहू ने आगे बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष की त्यौहार में अनेक प्रकार के खेल होंगे जिसमें बैल दौड़ प्रमुख होगा। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों को शामिल होने की संभावना है।
मुख्य आयोजक क्रिकेट संघ महुदा/ और दामिनी राकेश साहु जनपद सदस्य पाटन/ समस्त ग्रामवासी महुदा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






