अम्लेश्वर। दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने अवदाब के प्रभाव के कारण के कमजोर पड़ने के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधि में कमी आने की संभावना है।हालांकि प्रदेश में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वर्तमान में सक्रिय है ये मौसम प्रणालियां :-
दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बना अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान 28 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर -पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के बाद अब एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है। मानसून की द्रोणिका दीव, सूरत, नंदुरबार, अमरावती, दक्षिण आंतरिक ओडिशा के ऊपर अवदाब के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। भारतीय क्षेत्र में अक्षांश 20° उत्तर के साथ औसत समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी ऊपर कतरनी क्षेत्र बना रहा।इसके असर से प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 684.2 मि.मी., बलौदाबाजार में 589.4 मि.मी., गरियाबंद में 668.1 मि.मी., महासमुंद में 600.7 मि.मी. और धमतरी में 686.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 753.8 मि.मी., मुंगेली में 762.4 मि.मी., रायगढ़ में 868.9 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 641.9 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 942.0 मि.मी., सक्ती में 795.2 मि.मी., कोरबा में 763.6 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 712.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






