जमराव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत जमराव में कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। पंचायत भवन परिसर में सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर ने बताया कि कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति गीत, कविता व भाषण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे स्थानीय स्कूल के बच्चों ने शानदार, रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। कार्यक्रम काफी देर तक चला और इस बीच उत्साह और खुशी का माहौल रहा। उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की अखंडता, एकता व प्रगति के लिए संकल्प लिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपसरपंच लेखराज निषाद, सचिव विष्णु बंजारे, पंचगण राजबती यादव, सुलोचना धनकर, महेश्वरी बंजारे, हिमानी शर्मा, नैना साहू, सती साहू, देवकी साहू, देवकी निषाद, गैंदलाल नन्हारे, कैलाश सोनकर, दिलेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, यशवंत साहू, गजानंद निषाद, मितानिन उमा निषाद, तथा गणमान्य नागरिक हिरालाल देशलहरे, सोनाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




