पाटन। खम्हरिया। अम्लेश्वर। बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 16 अगस्त को परिक्षेत्र सतनामी समाज उत्तर पाटन मोतीपुर (खम्हरिया) के द्वारा बलिदानी राजा गुरु बालक दास जयंती एवं शोभायात्रा) का आयोजन 16 अगस्त 2025, दिन शनिवार को रखा गया है।
एक विज्ञप्ति के माध्यम से अहेंद्र चेलक ने बताया की कार्यक्रम दो पाली में रखा गया है प्रथम पाली :- कार्यक्रम के अतिथिगण :: मुख्य अतिथि : श्री भुपेश बघेल जी (पूर्व मुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं विधायक पाटन), अध्यक्षता : श्री संतराम कुर्रे जी (अध्यक्ष तहसील पाटन सतनामी समाज), विशेष अतिथि : श्री राकेश ठाकुर (जिला अध्यक्ष कांग्रेस दुर्ग ), कार्यक्रम का विवरण शोभायात्रा, के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम सुरताल के झनकार’ अमित कमल कोशले (कबीरधाम कवर्धा) की प्रस्तुति ।दोप. 2 बजे से अतिथि स्वागत समारोह होगा और 33 गाँव का संयुक्त परिवार मनाएंगे। बलिदानी राजा गुरु बालक दास जयंती का त्यौहार।

अहेंद्र चेलक ने आगे बताया कि कार्यक्रम सुबह से लेकर देर रात तक चलेगा कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है बलिदानी राजा गुरु बालक दास की जयंती पर विशाल शोभायात्रा में उन्होंने सभी का स्वागत किया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




