महासमुंद :- महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर, बड़गांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी में अवैध रूप से भंडारित जप्त रेत की नीलामी हेतु 07 से 11 अगस्त 2025 तक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। जिसमें 29 आवेदन प्राप्त हुए। जिला खनिज अधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह ने बताया कि नीलामी के लिए कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इनमें जप्त रेत ब्लॉकों में बरबसपुर-ए से 3, बरबसपुर-बी से 1, बरबसपुर-सी से 1, घोड़ारी-डी से 3, बड़गांव-ई से 2, बड़गांव-एफ से 3, बड़गांव-जी से 3, बिरकोनी-एच से 4, बिरकोनी-आई से 5 एवं बिरकोनी-जे से 4 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन ब्लॉकों में 2 या उससे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी निविदाएं 13 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में खोली जाएंगी। वहीं, जिन ब्लॉकों में केवल 1 आवेदन प्राप्त हुआ है, वहां निविदा शर्त की कंडिका 6.5 के तहत नियत तिथि में 2 दिन की अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






