अम्लेश्वर। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के मीडिया संयोजक खिलेश्वर चक्रधारी ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ राखी का धागा नहीं, एक दृढ़ संकल्प विश्वास और और प्यार का प्रतीक है हमारी कलाइयों पर सजी राखियां हमें हर पल हर समय अपने बहनों की याद दिलाती है। रक्षाबंधन केवल एक दिन की रस्म नहीं, बल्कि बहनों की हर दिन, हर मोर्चे पर रक्षा का प्रण है।
खिलेश्वर चक्रधारी अन्य पिछड़ा वर्ग के मीडिया संयोजक ने कहा कि बहनों की सुरक्षा का मतलब केवल शारीरिक सुरक्षा नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान, स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की रक्षा भी है। आज जब महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, तब हर भाई, हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह नारी सम्मान का प्रहरी बने। हर बहन को डर से नहीं, आत्मविश्वास से जीने का हक है। रक्षाबंधन पर समाज को एकजुट होकर यह संदेश देना होगा अब सिर्फ धागा नहीं बंधेगा, बहनों की गरिमा की सुरक्षा का संकल्प भी लिया जाएगा।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




