अम्लेश्वर। अमलेश्वर नगर पालिका के अंतर्गत आज ग्राम भोथली और मगरघटा में गीले और सूखे कचरे का डस्टबिन वितरण किया गया। जिसमें नगर पालिका अमलेश्वर के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू मुख्य रूप से शामिल रहे और पालिका के कर्मचारी तथा पार्षद मौजूद रहे। ओम प्रकाश साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता ही हमारी पहचान है अगर हमारा शरीर स्वच्छ रहेगा तो हमारा मन भी स्वच्छ रहेगा और हमारा स्वास्थ्य भी स्वच्छ रहेगा। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आज नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड भोथली और मगरघटा के कई घरों में सूखे और गीले कचरे का डस्टबिन वितरण किया गया है।
उपाध्यक्ष ने आगे ग्रामवासियों से कहा कि..

सूखा कचरा : सूखा कचरा गैर-बायोडिग्रेडेबल होता है, जिसका मतलब है कि यह प्राकृतिक रूप से विघटित नहीं होता है. इसमें कागज, प्लास्टिक, कांच, धातु, और कपड़े जैसी चीजें शामिल हैं. सूखा कचरा आमतौर पर पुनर्चक्रण योग्य होता है, उदाहरण के लिए, प्लास्टिक की बोतलें, कागज के डिब्बे, और धातु के डिब्बे सूखे कचरे के उदाहरण हैं.
गीला कचरा : गीला कचरा बायोडिग्रेडेबल होता है, जिसका मतलब है कि यह प्राकृतिक रूप से विघटित हो सकता है. इसमें खाद्य अवशेष, फलों के छिलके, सब्जियों के छिलके, और बगीचे का कचरा शामिल है. जो मिट्टी के लिए एक उर्वरक के रूप में काम करता है. उदाहरण के लिए, सब्जियों के छिलके, फलों के अवशेष, और चाय की पत्तियां गीले कचरे के उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि वार्डों में बारिश के दिनों में ज्यादा गंदगी ना हो और किसी प्रकार की जल जनित बीमारी ना फैले इसलिए भोथली और मगरघटा में आज सूखे और गीले कचरे का डस्टबिन प्रत्येक घर में वितरण किया गया। जिससे आने वाले समय में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा सके। इस दौरान उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू सहित वार्ड के पार्षद मीना रानी चेलक, सोहन निषाद, यामिनी यादव तथा नगर पालिका अमलेश्वर के इंजीनियर ढालेंद्र सिंह ठाकुर पालिका के कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




