अम्लेश्वर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुडमुडा स्थित प्रस्तावित शराब दुकान के धरना स्थल पर पहुंचे तथा आसपास के नगर वासी के साथ धरना में शामिल रहे। खुडमुडा निवासी सहित अम्लेश्वर और आसपास गांव के लोग लगातार 24 घंटे धरना स्थल पर डटे है। जो आज लगभग 14 दिन से ऊपर हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता स्वयं कह रही है कि हमें शराब दुकान नहीं चाहिए लेकिन सरकार हर गांव में एक शराब दुकान खोल कर छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने का लक्ष्य बनाए बैठी है। डबल इंजन के इस कथित सुशासन का कहना साफ है- “स्कूल बंद-भट्ठियां शुरू, सांय-सांय”
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,नेता प्रतिपक्ष दीपक घिड़ोड़े,मोनू साहू, धर्मेंद्र साहू, प्रवीण चंद्राकर,महेंद्र साहू, गिरधर साहू,अमृत राजपूत, जय साहू, जीवन वर्मा, चिंतामणि सोनकर, ईश्वरी सोनकर, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।लगातार शराब दुकान के विरोध करने में खुडमुडावासी अमलेश्वर के नागरिक तथा आसपास गांव के नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधि,भाजपा,कांग्रेस, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़ शिवसेना आदि ने समय-समय पर धरने स्थल पर शराब दुकान के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




