श्रावण मास के आखिरी सोमवार को रही मंदिरों में भीड़
अम्लेश्वर। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को अमलेश्वर के अनेक शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव की आराधना पूजा अर्चना की जा रही है l कई मंदिरों में प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
अमलेश्वर के शुभरान नगर में स्थित शिव शक्ति महिला समिति द्वारा भुनेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की गई जो लगातार शाम तक जारी रहा, इस दौरान आसपास नगर के भक्तों ने भुवनेश्वर महादेव में विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की।
अमलेश्वर के कृष्णापुरी स्थित ग्वाल बाबा मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए महिलाएं पुरुष और बच्चे लगातार लाइन पर लगाते हुए दिखे, ग्वाल बाबा मंदिर में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को ग्वाल बाबा का जयकारा करते हुए भक्त भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
अमलेश्वर के साहू पर सरोवर के पास स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई थी। तथा यहां मंदिर में भगवान शिव का निरंतर भजन कीर्तन चल रहा है। साहू पर के अलावा आसपास के रहने वाले शिव भक्त लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं।
About The Author






