सांकरा। पाटन। जागरूकता शिविर के अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ग्राम पंचायत सांकरा में 1 दिन की जागरूकता शिविर लगाकर स्थानीय नागरिकों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मिलने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी।
अमलेश्वर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर रविकांत ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न गांव पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है जिसमें गांव में रहने वाले निवासियों का खाता खोला जा रहा है। जिसमे पीएमजेडीवाई खाता, तथा इससे होने वाले फायदे और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है इसी प्रकार बंद खातों को किस प्रकार से खोला जाए तथा पीएम जेडीवाई मैं किस प्रकार से आप न्यूनतम राशि से खाता खोज सकते हैं और इसके अलावा सरल पेंशन नियम की भी जानकारी भी ग्राहकों को दी गई है उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले वह ग्राम खमरिया में शिविर लगा चुके हैं जिसमें उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच रवि सिंगौर उप सरपंच रामशरण बंदे, कविता सिंगौर, शारदा सिंगौर, ज्योति देशलहरे सहित पंचगण तथा बैंक के हरे कृष्ण पटेल
वा स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
About The Author






