अमलेश्वर। पाटन। सबका साथ सबका विकास भाजपा के विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सांकरा में लोधी समाज सामुदायिक भवन में बाउंड्री वाल और निषाद समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय बघेल ,जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश, जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष कीर्ति नायक, उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर,पूर्व जनपद अध्यक्ष हर्षा लोकमनी चंद्राकर,जनपद सदस्य सीता निषाद सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, राजेश चंद्राकर के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के छोटे भाई संजय बघेल ने कहा कि आने वाले पांच साल में पाटन क्षेत्र में विकास की एक बड़ी सौगात मिलने वाली है लगातार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में विकास की एक नई रूपेखा तैयार की जा रही है। लगातार पाटन विधान सभा में विकास कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर सांकरा सरपंच रवि सिंगौर,उप सरपंच राम शरण बंधे पूर्व सरपंच यशवंत जांगड़े, झीट सरपंच राजू साहू,भाजपा नेता अजीत ठाकुर,पंच गण, संजय सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, महेंद्र पारधी, दीपक सिंगौर, ईश्वरी सिंगौर,कविता सिंगौर, शुभम जांगड़े, चंदन सिंगौर सहित कामता सिंगौर,गोलू सिंगौर, वरुण सिंगौर,बिरसिंह सिंगौर, शिव कुमार सिंगौर, संतोष सिंगौर, मेहतर सिंगौर, बल्ला सिंगौर, नारद सिंगौर, नंदू सिंगौर, बसंत सिंगौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




