रायपुर। विगत दिनों कुंभकार भवन रायपुरा रायपुर में कनौजिया स्वर्णकार समाज कल्याण जिला रायपुर , का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें रायपुर जिला के निवासियों ने आपनी महती भूमिका निभायी साथ ही साथ दुर्ग भिलाई से सभी सामाजिक पदाधिकारीयो की निगरानी में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ l
जिसमें कनौजिया स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बने पन्नालाल सोनी, सहसचिव संजय सोनी उपाध्यक्ष ललित सोनी कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सोनी,सचिव गणेश कुमार सोनी ने शपथ ग्रहण किए।
पहली बार अध्यक्ष बने कनौजिया स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पन्नालाल सोनी ने कहा कि वह समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य करेंगे तथा सभी को साथ लेकर चलेंगे समाज के क्षेत्र में समाज के हित में अच्छा कार्य करना है उनका उद्देश्य है।
विदित हो कि पहली बार स्वर्णकार समाज का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था जिसमें पूरे रायपुर ज़िले से लोगों का बढ़ चढकर हिस्सा लिया, शांति पूर्ण माहौल मे समाज के लोगों ने भोजन व्यवस्था के साथ लोग एक दूसरे से काफी उत्साहित और आत्मीयता के साथ मिल कर समाज के इस पहल की जम कर सराहना की और मिलकर समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया l जिसमें भिलाई -3 से पधारे श्री जितेन्द्र कुमार सोनी (अधिवक्ता) ने रायपुर ईकाई को विधिक सलाह देते हुए आपनी सेवा देनें का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी लव कुश स्वर्णकार भिलाई , सह चुनाव अधिकारी ननकू राम सोनी रायपुर, दुर्ग अध्यक्ष सूरज सोनी, सचिव सुनील सोनी, व पहलाद सोनी, विवेक, नरेश अनिल,कृष्णा,संदीप , गिरीश दुष्यंत, जयनारायण, व रायपुर से संतोष, घनश्याम,पप्पू, विष्णु,रूपेश, शिव, हीरा,टिकेंद्र राम गोपाल, जितेन्द्र सोनू, राजेन्द्र,दीपक, वही महिलाओ में गिरजा, होम,मीनाक्षी,प्रभा, रत्ना,ललिता राजेश्वरी , अन्नपूर्णा सोनी,सोनल,ईशान सोनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






