अमलेश्वर। अमलेश्वर के वार्ड क्रमांक 3 शीतला विहार में बजरी और मुरम डाला जा रहा है। बारिश के दिनों में आने-जाने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए पार्षद राजू सोनकर अपने खुद के पैसे से मुरम और बजरी डलवा रहे है ।
वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद राजू सोनकर ने बताया कि अमलेश्वर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 3 शीतला विहार में बारिश के दिनों में चलना काफी मुश्किल हो रहा है शीतला विहार बनने के बाद ना तो यहां पर रोड है और ना ही नाली है और कई स्थानों पर बिजली के पोल भी नहीं है। बारिश के दिनों में अपने दैनिक कार्य में आने जाने वाले तथा स्कूल आने जाने वाले बच्चों की परेशानी को देखते हुए पार्षद स्वयं के खर्चे से बजरी और मुरम डलवाकर अनेक स्थानों पर तेजी से काम करवा रहे है। वह ऐसे स्थान पर बजरी का उपयोग कर रहे हैं जहां से शीतला विहार के नागरिक आसानी से मैन रोड रोड तक पहुंच सके और उनका आगमन सुगम हो सके तथा स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी किसी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल अभी सात आठ हाईवे बजरी, मिट्टी और मुरम डलवा चुके है और कार्य निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
About The Author






