भिलाई, गीत वितान कला केंद्र, भिलाई द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में हरेली एवं वर्ष मंगल के पावन अवसर पर एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण कर की गई। इसके पश्चात खेतिहर औजारों और हल की पारंपरिक विधि से पूजा की गई, जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गहराई और ग्रामीण परंपरा की सुंदर झलक प्रस्तुत करता है।
इस विशेष अवसर पर विभिन्न लोक कला शैलियों के साधकों को सम्मानित किया गया, जिनमें विश्वविख्यात पंथी नर्तक पद्मश्री तेजराम बारले, ढोला-मारू लोक गायिका रजनी रजक और रिखी जलशत्री जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी और बांग्ला लोक संस्कृति का अद्भुत समावेश देखने को मिला।
गीत वितान कला केंद्र भिलाई द्वारा शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय जी की माताश्री को भी सम्मानित किया गया |
डॉ. वर्णिका शर्मा ने आयोजन मंडल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “भिलाई केवल इस्पात नगरी नहीं, बल्कि संस्कृति की नगरी भी है। यहाँ आकर स्वतः ही ऊर्जा का संचार होता है। हरेली का पर्व हरियाली से खुशियाली और खुशियाली से हरियाली का प्रतीक है।”
डॉ शर्मा ने अंत में सभी को छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरेली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही आयोजन समिति को भी इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रम में सांसद श्री विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।
About The Author






