रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नदी में तैरती एक बोरी से युवक की लाश मिली है।पत्थर खदान के गड्ढे में पानी के ऊपर तैरती एक बोरी से सड़ी-गली अवस्था में लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त दिनेश मानिकपुरी कायबंधा निवासी के रूप में हुई है..लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

दरअसल मामला राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव स्थित गिट्टी खदान का है।जहा गड्ढे में लोगों को पानी के ऊपर एक बोरी तैरती दिखाई दी। बोरी से तेज बदबू आ रही थी। ऐसे में ग्रामीणों को शक हुआ। लोगों ने इसकी इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पानी से बोरी को बाहर निकाला गया। बोरी खोलने पर लोग चौंक गए।

पुलिस की मौजूदगी में जब बोरी को खोला गया, तो अंदर से एक युवक की लाश मिली। लाश पूरी तरह से सड़ी-गली थी। तेज बदबू आने लगी। पुलिस के मुताबिक, शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को बोरी में भरकर पानी में फेंकने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
About The Author






