कवर्धा। स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत जिन्दा को “टी.बी. मुक्त पंचायत” घोषित किया गया है। यह उपलब्धि पंचायत स्तर पर जनजागरूकता, समय पर जांच और उपचार के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है।
आज ग्राम जिंदा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ सम्मिलित होकर गांव को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में CGMSC के अध्यक्ष दीपक म्हस्के सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
About The Author






