हरिद्वार :- कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के पवित्र हरकी पैड़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी दीपक हुड्डा गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे थे। दीपक हुड्डा भी उसी समय स्नान करने के उद्देश्य से गंगा में उतरे थे। बताया गया कि स्नान के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बहाव की दिशा में बहते चले गए। गंगा के इस हिस्से में जल प्रवाह काफी तीव्र होता है, और कई बार ऐसे हादसे पूर्व में भी सामने आ चुके हैं।
तत्काल राहत – आपदा राहत टीम की मुस्तैदी ने बचाई जान :-
घटनास्थल के पास तैनात उत्तर प्रदेश की 40वीं वाहिनी पीएसी की आपदा राहत टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में थी। जैसे ही उन्होंने दीपक हुड्डा को बहते देखा, तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम के एक जवान ने बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगाई और कुछ ही मिनटों में दीपक हुड्डा को बाहर निकाल लिया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हुड्डा गहरे पानी और तेज बहाव का अनुमान नहीं लगा पाए थे, और स्नान के दौरान उनके पांव फिसल गए थे। गनीमत रही कि आसपास मौजूद सुरक्षा बलों की तत्परता के कारण हादसा बड़ा रूप नहीं ले सका।
गंगा स्नान और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल :- हर साल सावन मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंचते हैं और गंगा स्नान करते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस, प्रशासन और आपदा राहत दलों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। हालांकि, इस घटना ने यह भी दर्शाया है कि यदि सुरक्षा टीम सतर्क न होती, तो एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की जान जा सकती थी।
दीपक हुड्डा की पहचान :- दीपक हुड्डा भारत के पूर्व कबड्डी कप्तान हैं और उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने भारत को कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत दिलाई है और खेल जगत में एक सम्मानित नाम हैं।
प्रशासन का बयान :- घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन राहत की बात यह है कि पीएसी टीम समय पर हरकत में आई और एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की गई है कि गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतें, विशेषकर उन स्थानों पर जहां बहाव तेज होता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






